मध्य नगरीय व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष स्व. जसराज जैन को भावभीनी विदाई
कोरबा।
मध्य नगरीय व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री जसराज जैन जी के निधन (24 सितम्बर) पर संघ द्वारा आज शाम 6 बजे जैन भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर नगर के समस्त व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी ने कहा कि स्व. जसराज जैन जी का व्यक्तित्व व्यापारिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत रहा है तथा उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
संघ के पदाधिकारियों ने भावभीने शब्दों में स्मरण करते हुए कहा कि जैन जी सदैव व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहते थे और समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात व्यापारीगण स्वर्गीय जैन जी के निवास स्थान पहुँचे और परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।









