कोरबा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, गंभीर घायल, वीडियो हुआ वायरल

कोरबा। जिले के कटघोरा में शुक्रवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी और आगे बढ़ते हुए चार बार पलट गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं, कार सवार लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

About The Author