कोरबा: ट्रक पुल से नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला
कोरबा। उरगा-छनपा रोड पर आज सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक सामने से आ रहे दूसरे वाहन को बचाने की कोशिश कर रहा था।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।









