कोरबा के पोल्ट्री फार्म में 15 फीट का अजगर:एक मुर्गी को निगला, दूसरी को निगलने की कोशिश में अटका

कोरबा के पोड़ीबाहर स्थित अली पोल्ट्री फार्म में 15 फीट लंबे अजगर ने दहशत फैला दी। रात करीब 10 बजे की घटना है। फार्म को बंद करने के बाद सभी कर्मचारी अपने कमरों में सो रहे थे। अचानक मुर्गियों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ था। जांच में पता चला कि वह एक मुर्गी को पहले ही निगल चुका था। दूसरी मुर्गी को निगलने की कोशिश में वह अटक गया। इस दौरान दूसरी मुर्गी की मौत हो गई।

About The Author