गौमुखी सेवाधाम में लायंस क्लब बालकों का वृक्षारोपण, नेत्र जांच शिविर एवं भंडारा का आयोजन
कोरबा। पर्यावरण संरक्षण और सेवा कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को गौमुखी सेवाधाम, देवपहरी में लायंस क्लब बालकों एवं बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वृहत वृक्षारोपण, नेत्र जांच शिविर और भंडारे का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के तहत करीब 250 फलदार वृक्षों का रोपण लायंस क्लब बालकों के सदस्यों, बजाज इलेक्ट्रिकल के अधिकारियों और सेवाधाम के बच्चों द्वारा किया गया। वहीं नेत्र जांच शिविर में 30 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 2 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान हुई।
इसके अलावा आयोजित भंडारे में लगभग 200 बच्चों और वयस्कों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर सेवाधाम के बच्चों ने गीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल, अध्यक्ष लायन विक्रम अग्रवाल, सेवाधाम अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव योगेश जैन, डॉ. देवाशीष मिश्रा, लायन डी.के. कुदेशिया, लायन जी.पी. केडिया, लायन कैलाश कुमार अग्रवाल, लायन परमानंद अग्रवाल, लायन राजेश ठाकुर, लायन पद्माकर शिंदे, लायन रामसेवक अग्रवाल, लायन हरविंदर सिंह, लायन अजय जायसवाल, लायन डॉ. लव कुमार साहू, लायन शंकर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य और नागरिक मौजूद रहे।









