NSDL का IPO खुला: विश्लेषकों ने बताया वैल्यूएशन ‘उचित’, निवेश की सलाह: प्रीति अग्रवाल

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO 30 जुलाई 2025 को खुला है और 1 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह पूरी तरह से OFS (Offer For Sale) आधारित है, यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई नया पैसा नहीं मिलेगा—मौजूदा शेयरधारक (IDBI Bank, NSE, SBI, HDFC Bank आदि) अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

प्राइस बैंड: ₹760 से ₹800 प्रति शेयर

इश्यू साइज: ₹4,011 करोड़

एक लॉट: 18 शेयर (कम से कम निवेश ₹14,400)

संभावित लिस्टिंग: 6 अगस्त 2025 (BSE पर)

NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनियों में से एक है और इसके पास बड़ी संख्या में संस्थागत व बड़े निवेशक हैं। इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, आकर्षक वैल्यूएशन (CDSL के मुकाबले भी), और भरोसेमंद बिज़नेस मॉडल की वजह से मार्केट एक्सपर्ट्स ने IPO को लेकर सकारात्मक राय जताई है।

About The Author