लोकसभा के 17 सांसदों को मिला संसद रत्न पुरस्कार 2025
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025 लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा संसद में कार्यकुशलता, बहस में सक्रिय भागीदारी और जनहित में उठाए गए मुद्दों के आधार पर की जाती है।
इस बार संसद रत्न पाने वाले सांसदों में प्रमुख नाम NCP (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले, BJP के रवि किशन, निशिकांत दुबे, और शिवसेना (UBT) के अरविंद सावंत के हैं। खास बात यह रही कि पुरस्कार पाने वालों में सबसे अधिक 7 सांसद महाराष्ट्र से हैं।
स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी दिए गए
इसके अलावा 4 स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी दिए गए, जिनमें शामिल हैं:
-
भाजपा के वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब
-
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन
-
सुप्रिया सुले (NCP शरद गुट)
-
शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने
इन सभी सांसदों ने 16वीं लोकसभा से लगातार उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया है।









