पीएम मोदी से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता, केंद्र योजनाओं की प्रगति पर फोकस
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से विशेष संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर रायपुर सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि यह संवाद न केवल सम्मानजनक अवसर है, बल्कि यह प्रदेश के भविष्य के विकास की दिशा तय करने वाला भी होगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में देश को सेवा, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन मिला है। इस संवाद में वे सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे जिन्होंने PM मोदी के साथ संगठन और सरकार में विभिन्न स्तरों पर कार्य किया है।
कोरबा: मंदिर के पास गोवंश अवशेष मिलने से फैला आक्रोश









