जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के चुनाव सम्पन्न, श्री योगेश जैन पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

कोरबा। जिले के व्यापारिक संगठन जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री योगेश जैन एक बार फिर से अध्यक्ष गए हैं। उनके नेतृत्व में संगठन ने पूर्व में भी व्यापारियों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
चुनाव परिणाम के अनुसार श्री नरेंद्र अग्रवाल को महामंत्री और श्री ओमप्रकाश रामानी को कोषाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके निर्वाचन से व्यापारी वर्ग में हर्ष का माहौल है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे व्यापारी हितों की रक्षा एवं जिले के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। साथ ही संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
संगठन के पदाधिकारियों को जिलेभर से व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित की जा रही हैं।