“दहशत का तांडव: ठेकेदार को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लाठी-रॉड से हमला, अस्पताल में भर्ती”

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को लेबर ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया और पैसे लूटकर फरार हो गए. सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर दौड़ रहे बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, ठाकुर ठेका प्लांट में लेबर ठेकेदार काम करता था. देर शाम को वो अपने घर लौट रहा था, इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश बदमाशोंं ने उसका रास्ता रोक लिया। पैसों की मांग करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी.

फिल्मी दुनिया से बड़ी खबर | विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का टाइटल बदला – अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ नहीं, होगी ‘द बंगाल फाइल्स’

बदमाशों ने लाठी-डंडा से ठेकेदार से मारपीट करने लगे. बदमाशों के खौफ से ठेकेदार जान बचाने के लिए भागने लगा, पीछे-पीछे बदमाश भी दौड़ा-दौड़कर उसकी पीटाई करते रहे.

घायल ठेकेदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बदमाश दौड़ा-दौड़ाकर लेबर ठेकेदार पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. मामले में सीसीटीवी वीडियों के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

About The Author