कोरबा का कारोबारी NIA की रडार पर, पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क से जुड़ाव का खुलासा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से पाकिस्तान समर्थित अंतरराष्ट्रीय जासूसी नेटवर्क को लेकर एक गंभीर और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा हाल ही में चलाए गए देशव्यापी गुप्त ऑपरेशन के तहत जिले के एक संदिग्ध कारोबारी की संदिग्ध भूमिका सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, इस कारोबारी का संबंध पहले से गिरफ्तार किए जा चुके CRPF के निलंबित एएसआई मोती राम जाट से जुड़ा हुआ पाया गया है।

 क्या है पूरा मामला?

  • NIA ने एक गुप्त ऑपरेशन के तहत देशभर में जासूसी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी शुरू की है।

  • इस जांच में कोरबा का एक स्थानीय कारोबारी भी शक के घेरे में आ गया है, जो संभवतः पाकिस्तान समर्थित एजेंटों से संपर्क में था।

  • कारोबारी और CRPF एएसआई के बीच संदिग्ध बातचीत और आर्थिक लेन-देन की जांच की जा रही है।

About The Author