सीमांकन बना विवाद का कारण: ग्रामीणों ने पटवारी पर किया पथराव, मारपीट से मचा हड़कंप

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पटवारी की पिटाई का मामला सामने आया है. ग्राम जतरों में सीमांकन के दौरान कब्जाधारियों ने पटवारी की पिटाई कर दी. पीड़ित पटवारी ने थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

पार्किंग को लेकर दो महिलाओं में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, सुशासन तिहार में सरपंच और ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी भवन के लिए शासकीय जमीन की मांग की थी. इसके तहत जमीन का सीमांकन हो रहा था.

इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जाधारी युवराज सिंह व पिता ने सीमांकन का विरोध किया और पटवारी को जातिसूचक गालियां दी. पत्थर से भी हमला किया. विवाद के दौरान गांव के सरपंच ने बीच-बचाव किया, फिर भी आरोपी नहीं माने. पटवारी ने संघ के साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

About The Author