अवैध शराब पर कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 आरोपी गिरफ्तार, 155.15 लीटर शराब जब्त

कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पाली, बालको, हरदीबाजार, उरगा, दीपका और जटगा थाना क्षेत्रों से कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में 155.15 लीटर अवैध शराब और शराब निर्माण के उपकरण जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।