चीन ने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की, भारत-पाक को संवाद का सुझाव

पहलगाम /नई दिल्ली। हमले को सोमवार को 6 दिन हो गए हैं। दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक हलचल नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास में 40 मिनट तक मीटिंग हुई।

इस बीच, चीन की तरफ से पहलगाम हमले को लेकर बयान आया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं, दोनों देश मतभेदों को बातचीत से सुलझाएं।

हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, मंत्री के साथ सुरक्षाकर्मी गिरे पानी में

वहीं, AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आतंकी हिंदू और मुसलमानों के बीच झगड़े कराना चाहते हैं।

गैर-मुस्लिम हमारे भाई-बहनों का मारने का एजेंडा एक ही था, वे (आतंकी) चाहते थे कि कोई गैर-मुस्लिम कश्मीर न आ सके। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी।

About The Author