कोरबा: पुलिस-खनिज विभाग की मिलीभगत से फिर से शुरू हुआ रेत का अवैध कारोबार, पूर्व पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

कोरबा। जिले में एक बार फिर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। नियम-कानून को ताक पर रखकर रेत माफिया पुलिस और खनिज विभाग की मिलीभगत से अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी अनियमितता के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ईमलीडुग्गू वार्ड के पूर्व पार्षद सुफल दास महंत ने इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी और मीडिया से बातचीत के दौरान रेत माफियाओं और अधिकारियों की साठगांठ का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तस्कर प्रत्येक ट्रैक्टर के हिसाब से पुलिस और खनिज विभाग को मोटी रकम देते हैं, जिससे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।

नाबालिग बच्चों से ट्रैक्टर चलवाने का आरोप

महंत ने यह भी आरोप लगाया कि नाबालिग बच्चों से ट्रैक्टर चलवाए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब तक रेत से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से दो लोग एक ही परिवार से थे।

दिन-रात जारी है रेत की चोरी

भिलाईखुर्द और इमलीडुग्गू के पास की नदी से दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक रेत की चोरी जारी है। पूर्व पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि इस अवैध कारोबार पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई, तो फिर से किसी निर्दोष की जान जा सकती है।

About The Author