केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी छत्तीसगढ़ पहुंचे, गेवरा कोल माइंस का करेंगे दौरा
रायपुर/गेवरा: केंद्रीय कोयला व खान मंत्री किशन रेड्डी बुधवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
मंत्री किशन रेड्डी आज विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा का दौरा करेंगे। वे करीब 5 घंटे 30 मिनट तक गेवरा में रहेंगे, जहां खदान का निरीक्षण करने के साथ ही वे एसईसीएल अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक भी लेंगे।
इसके बाद मंत्री रेड्डी रायपुर लौटकर खनन उद्योग से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद करेंगे। उनके दौरे को लेकर एसईसीएल प्रबंधन अलर्ट मोड पर है, और खदान में निरीक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।









