कोरबा में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह सम्पन्न, मंत्री लखन लाल देवांगन ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना

कोरबा। कोसाबाड़ी मंडल के बुधवारी में दिनांक 28 मार्च 2025 को साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता कर्मा के सामाजिक सद्भाव, महिला सशक्तिकरण और धार्मिक भक्ति में योगदान को याद किया गया।
मंत्री लखन लाल देवांगन ने किए माता कर्मा के पूजन
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखन लाल देवांगन ने भक्त माता कर्मा का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि माता कर्मा का जीवन समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देता है। माता कर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए समाज में प्रेम और एकजुटता की भावना को बढ़ाना चाहिए।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष, पार्षद और अन्य पदाधिकारी समेत समाज के प्रमुख गण, संयोजक एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।