तेज रफ्तार बनी काल: स्पोर्ट्स बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, एक घायल

कांकेर।’ के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ठेलकाबोड़ के पास ऑक्सिवन के सामने तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थे।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अवैध रेत खनन पर कड़ा रुख, FIR दर्ज करने के आदेश

बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही नई स्पोर्ट्स बाइक पल्सर RS खरीदी थी और अब तक उसकी सिर्फ एक किस्त ही जमा की गई थी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बाइक पर अब तक नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।

दरअसल, नुरेंद्र निषाद (25), भावेश जैन (24) और निखिल भगत (19) तीनों युवक कांकेर के रहने वाले हैं। तीनों युवक बुधवार की शाम स्पोर्ट्स बाइक से घूमने के लिए निकले हुए थे।

About The Author