विशाल रक्तदान शिविर: शहीद दिवस पर वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि

कोरबा। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब कोरबा और बालाजी ब्लड सेंटर के सहयोग से 23 मार्च 2025 (रविवार) को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से वीर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शिविर टी.पी. नगर स्थित पॉम मॉल के प्रथम तल पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
इस रक्तदान शिविर में 10 से अधिक बार रक्तदान कर चुके समाजसेवी भी भाग लेंगे और आम जनता से रक्तदान के लिए अपील करेंगे। पारस जैन, निकेश अग्रवाल, मनोज कुमार, विजय, विक्रम अग्रवाल,, दीपक लाम्बा और गौरव पांडे सहित कई रक्तदाताओं ने शिविर में शामिल होने की घोषणा की है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश जैव और सचिव धमेन्द्र जैन ने बताया कि रक्तदान के माध्यम से अनेक जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कोरबा के नागरिकों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है। इच्छुक दाताओं को अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9827114292 और 8602599178 पर संपर्क करने को कहा गया है।