मरवाही में हाथियों की दस्तक, गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री तोड़कर घुसा हाथी, छात्राओं में दहशत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 19 मार्च: मरवाही वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामले में एक हाथी गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे छात्राओं में दहशत फैल गई और उन्होंने पूरी रात डर के साए में बिताई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मरवाही वन क्षेत्र के एक छात्रावास में देर रात हुई, जब एक हाथी बाउंड्री तोड़कर परिसर में घुस आया। छात्राओं ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। हाथी के आने से छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई और कई छात्राएं भयभीत होकर अपने कमरों में दुबक गईं।

About The Author