रेडक्रॉस सोसायटी ने जिला अस्पताल को भेंट किया वाटर फ्रिज, मरीजों को मिलेगी राहत

कोरबा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने जिला अस्पताल को वाटर फ्रिज भेंट किया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को अब गर्मी में ठंडे पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस वाटर फ्रिज का लोकार्पण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने किया।

यह वाटर फ्रिज रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य मोहम्मद शफी के सहयोग से प्रदान किया गया है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश बगड़िया, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा, हाजी अखलाक खान, राजीव सिंह, मोहम्मद वसीम खान, राकेश दास, एसएल जायसवाल, रेशम कुरें, रंजय कश्यप, नीरज मिश्रा, रूपेश उरांव, सुमित विश्वास, विक्की जायसवाल और रूपेश साहू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author