गुड़ाखू के विवाद में युवक की पिटाई, पसली टूटी, चेहरा जख्मी

छत्तीसगढ़ में गुड़ाखू देने से मना करने पर 4 लोगों ने मिलकर 1 युवक की लात-घूसों से पिटाई कर दी। युवक के पसली का हड्डी फ्रैक्चर हो गई। आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जहां घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम किया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम चपले का रहने वाला अरूण कुमार चैहान (38) बुधवार रात अपने घर के पास खड़ा था। तभी गांव का टीकाराम यादव, गोलू यादव, निभाष यादव और रथराम यादव उसके घर के पास आए और गुड़ाखू मांगे।
तब अरूण ने गुड़ाखू नहीं होने की बात कही, तो चारों ग्रामीण उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। अरूण ने गाली देने से मना किया, तो चारों ग्रामीण गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी।
मारपीट की घटना की आवाज सुनकर अरूण की पत्नी उमा चैहान और उसका चाचा पूरनलाल चैहान वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मारपीट की घटना को अंजाम देकर चारों वहां से भाग गए।