जेल में कैसे हुआ गैंगस्टर अमन साहू का फोटोशूट? कांग्रेस ने उठाए सवाल

रायपुर।’ झारखंड पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर अमन साहू (साव) को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन साहू 148 दिनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान उसने जेल में फोटोशूट करवाया। उसने रील भी बनाई। एनकाउंटर के बाद साव के गुर्गों ने फेसबुक पर पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमन साव की जो फोटो वायरल हो रही है, वह 19 अक्टूबर 2024 की है। फोटो में दिख रहा है कि अमन जेल के सेल में बंद है। अलग-अलग पोज देकर फोटो शूट कराया है। अब कांग्रेस ने जेल में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं कि आखिर साव ने जेल के अंदर फोटोशूट कैसे करा लिया।

About The Author