फिल्म शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा का कोरापुट रवाना, जगदलपुर में हुआ स्वागत

जगदलपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सोमवार को जगदलपुर पहुंची। वे हैदराबाद के बेगमपेट से चार्टर्ड फ्लाइट से अपने क्रू के साथ पहुंचीं। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कुछ समय रहने के बाद सड़क मार्ग से कोरापुट के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका की चार्टर्ड फ्लाइट दोपहर 2 बजे लैंड हुई। मालूम हो कि कोरापुट क्षेत्र में चल रही किसी फिल्म की शूटिंग के शेड्यूल में प्रियंका शामिल होने आई हैं। कुछ दिनों पहले भी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता महेश बाबू व पृथ्वीराज सुकुमारन भी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद वे कोरापुट में चल रही फिल्म की शूटिंग के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। इसी फिल्म के शेड्यूल में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। जैसे ही प्रियंका एयरपोर्ट पर पहुंचीं,फोटो लेने से मना किया गया।

About The Author