हाईकोर्ट ने 8वीं पास के लिए निकाली भर्ती, 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल

पटना हाईकोर्ट आठवीं से बारहवीं पास तक के युवाओं को जॉब का बेहतर मौका दे रहा है। दरअसल, न्यायालय की ओर से ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं और अधिकतम योग्यता 12वीं पास तय की गई है। ऐसे में, जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और संबधित योग्यता भी रखते हैं तो वे फौरन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के माध्यम से ग्रुप सी के 171 पदों पर भर्ती की जाएगी। वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2025 होगी। फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 20 मार्च, 2025 होगी।

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की एज 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए देनी होगी फीस

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बताैर आवेदन शुल्क के रूप में अनारक्षित/ बीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/OH उम्मीदवारों को 350 रुपये का भुगतान करना होगा।

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं। यहां, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें। आवेदन पत्र जमा करें। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।

ये मिलेगी सैलरी

पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 14,800 से 40,300 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

About The Author