CG News : शादी के बाद से चरित्र को लेकर करता था विवाद, हिंसा में बदला झगड़ा


CG News , तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा गांव में घरेलू हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी पति ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद परिजनों की मदद से महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
संबलपुरी के राजस्व जंगल में दो ग्रामीणों की संदिग्ध मौत, करंट लगने की आशंका
पीड़िता के पिता राज कुमार निषाद ने इस मामले को लेकर तिल्दा-नेवरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि उनकी बेटी सत्या निषाद की शादी वर्ष 2019 में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ रिझन निषाद से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही आरोपी पति द्वारा सत्या पर चरित्र को लेकर शक किया जाता था और इसी बात को लेकर आए दिन विवाद और मारपीट होती रहती थी। परिजनों के अनुसार, कई बार समझाइश के बावजूद आरोपी का व्यवहार नहीं बदला।
घटना वाले दिन भी आरोपी पति ने बिना किसी ठोस कारण के पत्नी पर चरित्र संदेह जताते हुए विवाद शुरू किया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार उठाया और पत्नी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला मौके पर ही बेहोश हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार महिला के सिर में गंभीर चोट आई है, हालांकि समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Paras Jain, Editor of Nagar Darpan News, delivering insightful journalism with a focus on local and regional news. Stay informed with his expert reporting and analysis.