Amit Shah : आज शाम रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Amit Shah , रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, शाह शाम को राजधानी एयरपोर्ट पर पहुंचकर यहां रात्रि विश्राम करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
शनिवार की सुबह अमित शाह राजधानी में विभिन्न आंतरिक बैठकों में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जगदलपुर में वे बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वे खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे।
बस्तर ओलंपिक में इस वर्ष रिकॉर्ड खिलाड़ियों की भागीदारी रही है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। समारोह के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
समारोह के बाद गृहमंत्री अमित शाह सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके इस दौरे को राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में समय-समय पर सुरक्षा और विकास से जुड़े कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चर्चाएं चलती रही हैं।









