Do Guton Mein Maarapeet : इल्यूम बार में बदतमीजी के बाद मारपीट और चाकूबाजी से हड़कंप
Do Guton Mein Maarapeet


Do Guton Mein Maarapeet
Do Guton Mein Maarapeet , बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित इल्यूम बार में देर रात हुए विवाद ने बड़ा रूप लेते हुए पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया जाता है कि बार में मौजूद युवतियों के साथ एक गुट द्वारा की गई बदतमीजी के बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो बाद में मारपीट और चाकूबाजी में बदल गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने देर रात दबिश देकर चाकूबाजी में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
Education Department : स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था लागू
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जरहाभाटा ओम नगर निवासी निलेश गेंदले अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने इल्यूम बार पहुंचा था। इसी दौरान राजकिशोर नगर निवासी यश तिवारी अपने समूह के साथ वहीं मौजूद था। बार के भीतर नृत्य और संगीत के दौरान एक युवती से कथित रूप से बदतमीजी की गई, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई।
देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने चाकू निकालकर दूसरे गुट पर हमला कर दिया। निलेश गेंदले का एक साथी चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गया। बार कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों से पूछताछ शुरू की। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने देर रात दबिश देकर चाकू चलाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बार के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं, ताकि पूरी घटना की सटीक जानकारी मिल सके।
चाकूबाजी में घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है, लेकिन उसे कुछ और घंटों तक निगरानी में रखा जाएगा।
इस घटना के बाद बार की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात तक खुले रहने वाले बार में अक्सर ऐसे विवाद होते हैं, जिन पर कड़ा नियंत्रण आवश्यक है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। देर रात शराब के नशे में होने वाली घटनाओं पर पुलिस कोई ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
Paras Jain, Editor of Nagar Darpan News, delivering insightful journalism with a focus on local and regional news. Stay informed with his expert reporting and analysis.