Jashpur Student Death : मिशनरी स्कूल में सनसनी प्रिंसिपल की गलत हरकतों से परेशान छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी

Jashpur Student Death , जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल है। परिजनों और सहपाठियों के आरोपों के बाद मामला और भी संगीन होता दिखाई दे रहा है।

Rishvat Maangane ka Maamala : पीड़िता से रिश्वत मांगने वाला हवलदार सस्पेंड, SP ने तुरंत लिया एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा लगातार गलत नीयत से छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसके चलते छात्रा गंभीर तनाव में थी। उन्होंने बताया कि छात्रा कई बार इस बारे में शिकायत भी करना चाहती थी, लेकिन डर और दबाव के चलते चुप रही।

घटना की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने स्कूल स्टाफ, हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसडीओपी ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्कूल परिसर, हॉस्टल के कमरे और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की जा रही है। डिजिटल साक्ष्यों, कैमरा फुटेज और छात्रा की बातचीत को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।

स्थानीय लोगों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, महिला एवं बाल संरक्षण इकाई की टीम भी मामले में शामिल हो गई है और परिजनों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। छात्रा की मौत ने स्कूल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समुदाय और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author