Short Circuit Fear : गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री जलकर खाक, दमकल ने 3 घंटे बाद पाया काबू
Short Circuit Fear


Short Circuit Fear
Short Circuit Fear , दुर्ग। जिले के मुरमुंदा गांव स्थित श्री साईं इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। रात लगभग 12 बजे के आसपास हुए हादसे में फैक्ट्री परिसर से अचानक धुआं और तेज लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना दुर्ग दमकल विभाग को दी।
स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन अधूरा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं। फैक्ट्री में गद्दे, फोम और कच्चे माल की बड़ी मात्रा में मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे हालात गंभीर हो गए। दमकल कर्मियों ने लगातार 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
फैक्ट्री संचालक अश्वनी वर्मा ने बताया कि हादसे में तैयार माल, कच्चा स्टॉक, मशीनरी और गोदाम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
रातभर हुए इस हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर के आसपास के ग्रामीण काफी चिंतित रहे। हालांकि, आग नियंत्रण में आने के बाद किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दमकल विभाग का कहना है कि यदि समय पर सूचना न मिलती, तो आग और भी भयानक रूप ले सकती थी। विभाग ने फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच और अग्नि सुरक्षा मानकों के पालन की सलाह दी है।
यह घटना फिर एक बार स्पष्ट करती है कि औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी सिस्टम का सुदृढ़ होना कितना जरूरी है।
Paras Jain, Editor of Nagar Darpan News, delivering insightful journalism with a focus on local and regional news. Stay informed with his expert reporting and analysis.