Korba overtake controversy : ओवरटेक विवाद में बेकाबू गुस्सा 6 युवकों ने ड्राइवर की बेल्ट से की पिटाई

Korba overtake controversy

Korba overtake controversy

Korba overtake controversy , कोरबा। कोरबा-चांपा मेन रोड पर ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। सड़क पर चल रहे लोगों के सामने ही छह युवकों ने एक स्कॉर्पियो ड्राइवर की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Digital Gold : डिजिटल गोल्ड अब जोखिम भरा निवेश, SEBI ने बताई बड़ी खामियां

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम स्कॉर्पियो चालक अपनी गाड़ी से कोरबा की ओर जा रहा था। इसी दौरान चांपा रोड पर एक बाइक सवार युवक से ओवरटेक को लेकर कहा-सुनी हो गई। कुछ ही देर बाद उस युवक ने अपने पांच दोस्तों को बुला लिया और सभी ने मिलकर ड्राइवर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बेल्ट से वार किए, जिससे पीड़ित को कई जगह चोटें आईं।

पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई:
पीड़ित ड्राइवर ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 294, 323, 506, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

घटना का वीडियो भी वायरल:
बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवकों को बेल्ट से मारपीट करते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है।

पुलिस का बयान:
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद पीड़ित को प्राथमिक उपचार कराया गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author