Narayangarh police karravaee : मंदसौर में पुलिस ने पकड़ा अनोखा तस्करी का तरीका
Narayangarh police karravaee
Narayangarh police karravaee : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर-जिला तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाए जा रहे 150 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब ₹3 लाख आंकी जा रही है।
Chhattisgarh News : धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने पर गांव में बवाल, ग्रामीणों ने किया विरोध
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रैक्टर के जरिए डोडा चूरा की बड़ी खेप दूसरे जिले में पहुंचाने वाले हैं। सूचना मिलते ही नारायणगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका और तलाशी शुरू की।
टायरों में मिला नशे का जखीरा
जांच के दौरान पुलिस टीम हैरान रह गई, जब ट्रैक्टर के टायरों में डोडा चूरा छिपाकर तस्करी किए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने जब टायरों को खोला, तो अंदर से 150 किलो से अधिक नशे का सामान बरामद हुआ।
दो आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और किन जिलों में इसकी सप्लाई की जानी थी।
एसपी ने की टीम की सराहना
मंदसौर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना की है और कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस तरह की अभिनव तस्करी तकनीकों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई जा रही है।









