भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का 75वां स्थापना दिवस एवं ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष आयोजन संपन्न

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा आज 75वें स्थापना दिवस समारोह तथा “वंदे मातरम” राष्ट्रीय गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन दिव्य ज्योति संस्थान, बीईओ कार्यालय के पास किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजु देवी राजपूत थीं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रुक्मणि नायर, उपाध्यक्ष जिला भाजपा एवं संचालिका बालिका गृह उपस्थित रहीं।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में “वंदे मातरम” गीत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत भारत की आत्मा और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। साथ ही, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस पर उन्होंने संगठन की सेवाभावना, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में भूमिका की सराहना की।

कार्यक्रम में मोहम्मद सादिक शेख जिला मुख्य आयुक्त, उत्तरा मानिकपुरी जिला संगठन आयुक्त गाइड, श्रीमती रेखारानी लाल जिला संयुक्त सचिव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पारस जैन, संजय अग्रवाल,संजय गुप्ता, वरिष्ठ स्काउट मास्टर एस. आर. सोनांत, रीता क्षेत्रपाल, महिंदर कौर, प्रतिभा कुंडली, स्काउटर गाइडर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर सदस्य उपस्थित थे।

अंत में जिला स्काउट परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और देशभक्ति गीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About The Author