Blue water mine accident: नवा रायपुर ब्लू वाटर खदान में 2 बच्चों की मौत, 36 घंटे बाद शव बरामद

Blue water mine accident

Blue water mine accident

Blue water mine accident रायपुर, छत्तीसगढ़: नवा रायपुर स्थित कुख्यात ‘ब्लू वाटर खदान’ (Blue Water Mine) एक बार फिर मौत का कुआँ साबित हुई है। 31 अक्टूबर की शाम को इस खदान के नीले पानी में डूबने वाले छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के 10वीं कक्षा के दो छात्रों, जयेश साहू और मृदुल, का शव 36 घंटे चले सघन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर इस मनमोहक लेकिन जानलेवा जगह की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Chhattisgarh Crime News : गरियाबंद में इंसानियत हुई शर्मसार 4 साल की मासूम से दरिंदगी

 क्लास बंक कर गए थे 9 छात्रों का ग्रुप

पुलिस के अनुसार, यह घटना 31 अक्टूबर की शाम की है और मामला माना थाना क्षेत्र का है।

 36 घंटे बाद बरामद हुए शव

पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की संयुक्त टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खदान की अत्यधिक गहराई और रात के अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा।

  • पहला शव: शनिवार, 1 नवंबर को रेस्क्यू टीम ने पहले छात्र जयेश साहू का शव बरामद किया।
  • दूसरा शव: रविवार, 2 नवंबर की सुबह, दूसरे छात्र मृदुल का शव भी खदान से निकाला गया।
  • दोस्तों से पूछताछ: पुलिस ने स्कूल बंक करके घूमने गए बाकी 7 छात्रों (जिनमें आशुतोष पांडे, आयुष प्रताप सिंह, विरल राज, रमेश पुनिया, ऋषिराज, आदर्श शुक्ला और प्रियेश गोस्वामी शामिल हैं) से पूछताछ की है।

About The Author