Korba: घंटाघर मार्ग पर एक तेज रफ्तार लक्जरी कार, बेकाबू होकर जा चढ़ी डिवाइडर के पार

कोरबा। बुधवार की शाम करीब 5 बजे घंटाघर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। लगभग पूरे दिन इस अत्यंत व्यस्त नजर आने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार लक्जरी कार बेकाबू हो गई। गर्ल्स कॉलेज से निहारिका की ओर जाते समय मोड़ पर रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई।
देखते ही देखते कार न केवल डिवाइडर से टकराई, उसका अगला पहिया, डिवाइडर के कॉन्क्रीट और लोहे के एंगल को भी पार कर गया। प्रत्यक्षदर्शी इस अप्रत्याशित घटना को देखते ही रह गए। दुर्घटना से हुई टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस पास संचालित ठेके वाले ही नहीं, सड़क किनारे के ज्वेलर्स दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक और कर्मचारी भी बाहर दौड़े आए। इस बीच किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला गया और दुर्घटना के बाद लाखों रुपए महंगी गाड़ी की हालत देखने सड़क पर भारी भीड़ जुट गई।

About The Author