Big Action In RJD : रितु जायसवाल समेत 27 बागी नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

पटना/नई दिल्ली।’ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार चुनाव के लिए INDIA ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज शाम 4 बजे विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेंगे। महागठबंधन ने घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। महागठबंधन के सभी दलों के बीच इसे लेकर सहमति बन चुकी है।

तेजस्वी ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर और दरभंगा से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

सोमवार को RJD ने INDIA ब्लॉक उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले अपने 27 नेताओं को भी निष्कासित कर दिया।

About The Author