Hasdeo River Incident: पिकनिक बना काल, नदी में डूबे युवाओं की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीमें

Hasdeo River Incident जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ | 5 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी की सैर एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई, जब पिकनिक मनाने आए 5 दोस्त नदी में डूब गए। हादसा शनिवार को हुआ। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 2 युवाओं को स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने समय रहते बचा लिया, जबकि एक युवक का शव रविवार को बरामद हुआ है। 2 युवक अब भी लापता हैं। प्रशासन की ओर से ड्रोन और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है।

Nanki Ram Kanwar : अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर हाउस अरेस्ट, CM हाउस के सामने धरने से रोका गया

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को 5 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए हसदेव नदी के किनारे पहुंचे थे। नहाते समय पानी के तेज बहाव में सभी डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर दो युवाओं एक युवक और एक युवती को बचा लिया। बाकी तीन युवक बहाव में बह गए।

वरिष्ठ पत्रकार स्व. जसराज जैन को श्रद्धांजलि

रविवार सुबह करीब 15 से 17 किलोमीटर दूर एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान अंकुर कुशवाहा के रूप में की गई है। मृतक बिलासपुर का रहने वाला था। लापता दो युवकों की पहचान स्वर्णरेखा और आशीष भोई के रूप में हुई है, जिनकी तलाश जारी है।

About The Author