IRDAI के मुताबिक बीमा खरीदने से पहले ज़रूर देखें ये 6 ज़रूरी आंकड़े – सिर्फ प्रीमियम नहीं, प्रदर्शन भी ज़रूरी है: प्रीति अग्रवाल

बीमा पालिसी खरीदते समय ज़्यादातर लोग सिर्फ प्रीमियम और कवरेज अमाउंट देखते हैं, लेकिन कंपनी की विश्वसनीयता और सेवा की गुणवत्ता जानने के लिए कुछ अहम बीमा प्रदर्शन अनुपात (Insurance Performance Ratios) को समझना बेहद ज़रूरी है। ये आंकड़े आपको बेहतर और भरोसेमंद बीमा कंपनी चुनने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं ऐसे 6 अहम बीमा प्रदर्शन अनुपात:

1.क्लेम सेटलमेंट रेश्यो (Claim Settlement Ratio)

i) जितने दावे आते हैं, उनमें से कितनों का निपटान किया गया।
ii)95% से ऊपर हो तो कंपनी भरोसेमंद मानी जाती है।

2.इनकर्ड क्लेम रेश्यो (Incurred Claim Ratio)

i) हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस के लिए महत्वपूर्ण।
ii)70-90% के बीच हो तो कंपनी संतुलित तरीके से दावे निपटा रही है।

3.सॉल्वेंसी रेश्यो (Solvency Ratio)

i) संकट की घड़ी में क्लेम चुकाने की क्षमता को दर्शाता है।
ii) IRDAI ने न्यूनतम 1.5 का मानक तय किया है। इससे ऊपर होना बेहतर है।

4.परसिस्टेंसी रेश्यो (Persistency Ratio)

i) कितने लोग पालिसी को साल-दर-साल रिन्यू करते हैं।
ii) ग्राहक संतुष्टि और भरोसे का संकेतक।

5.एक्सपेंस रेश्यो (Expense Ratio)

i) कंपनी प्रीमियम का कितना हिस्सा एजेंट कमीशन व प्रचार पर खर्च कर रही है।
ii) कम रेश्यो मतलब कुशल प्रबंधन और संभावित बेहतर लाभ।

6.ग्रीवेंस रेश्यो (Grievance Ratio)

i) हर 10,000 पालिसियों पर कितनी शिकायतें दर्ज हुईं।
ii) कम रेश्यो मतलब बेहतर सेवा और संतुष्ट ग्राहक।

बीमा एक दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा है। सिर्फ ब्रॉशर देखकर निर्णय लेने की बजाय इन आंकड़ों को देखकर एक समझदारी भरा और सुरक्षित विकल्प चुनें। सही बीमा कंपनी वही है जो ज़रूरत के समय आपके साथ खड़ी हो।

About The Author