आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: फर्जी रिटर्न व कटौती पर 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, 40,000 करदाताओं ने संशोधित किए ITR: प्रीति अग्रवाल

आयकर विभाग ने फर्जी आयकर रिटर्न और कटौती के दावों पर जबरदस्त शिकंजा कसते हुए देशभर के 200 से ज्यादा शहरों में एक साथ छापेमारी और सत्यापन अभियान चलाया है। यह कार्रवाई उन व्यक्तियों और संस्थाओं पर केंद्रित थी, जो गलत एजेंटों या बिचौलियों की मदद से फर्जी आईटीआर दाखिल कर टैक्स में अनुचित छूट और ज्यादा रिफंड का दावा कर रहे थे।

सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) के अनुसार, यह जांच तीसरे पक्ष के डेटा, जमीनी खुफिया जानकारी और एडवांस AI-आधारित विश्लेषण के जरिये की गई। छापेमारी के दौरान कई ऐसे गिरोह की पहचान हुई, जो फर्जी दान, मेडिकल बिल, ट्यूशन फीस, TDS रिटर्न जैसी धांधलियों के जरिए हजारों करदाताओं को झूठे दावे कराने में संलिप्त थे। अकेले बीते चार महीनों में 40,000 करदाताओं ने स्वेच्छा से अपना ITR संशोधित कर 1,045 करोड़ रुपये की फर्जी कटौतियां वापस ली हैं।

आयकर विभाग ने करदाताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि टैक्स चोरी या फर्जी दस्तावेजों से छूट का दावा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने ईमानदारी से टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अपील भी की है, ताकि देश की टैक्स व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।

About The Author