IRDAI की रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वालों की संख्या में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है: प्रीति अग्रवाल

बीमा नियामक संस्था IRDAI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वालों की संख्या में 18% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह ट्रेंड दिखाता है कि लोग अब परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं।

भारत में अभी भी केवल करीब 3% लोगों के पास ही पर्याप्त जीवन बीमा सुरक्षा है, जबकि बीमा सेक्टर सालाना 10% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि टर्म प्लान कम लागत में बड़ा जीवन कवर देता है और परिवार को जीवन की अनिश्चितताओं से बचाता है।

बीमा कंपनियों का क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी लगातार बेहतर हो रहा है। 2023-24 में इंडस्ट्री का औसत क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98.45% रहा, जिससे यह भरोसा और मजबूत हुआ है कि जरूरत के वक्त बीमा कंपनियां दावों का निपटान तेजी से कर रही हैं।

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि टर्म प्लान चुनते समय कंपनी की विश्वसनीयता, क्लेम सेटलमेंट रेशियो और अपने परिवार की जरूरतों के मुताबिक कवर अमाउंट जरूर देखें। सही जानकारी और समझदारी से लिया गया टर्म प्लान आपके परिवार के भविष्य की सबसे मजबूत ढाल बन सकता है।

टर्म प्लान का प्रीमियम आपकी उम्र, चुनी गई बीमा राशि और प्रीमियम चुकाने की अवधि पर सीधा निर्भर करता है। सही विकल्प चुनते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

About The Author