बड़ा हादसा: उफनती लहरों में पलटी नाव, एक ग्रामीण लापता

दंतेवाड़ा। बरसात के मौसम में उफनती नदियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण बुधवार सुबह देखने को मिला। बारसूर थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी के बीचोबीच एक नाव पलट गई। नाव सवार दो ग्रामीणों में से एक लापता हो गया है, जबकि दूसरा चट्टानों के बीच फंसा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

कुख्यात माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस की सदस्य थीं गिरफ्तार नक्सली

जानकारी के मुताबिक, मंगनार गांव के निवासी कुछ लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने बोधघाट बाजार गए थे। लौटते वक्त इंद्रावती और गुड़रा नदी के संगम में तेज बहाव ने नाव को अचानक पलट दिया। पानी का वेग इतना ज्यादा था कि नाव सवार संभल भी नहीं पाए।

कोरबा में कोयला खदानों पर श्रमिक संगठनों की हड़ताल, देशभर में बैंकिंग व अन्य सेवाएं प्रभावित

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है, जो फंसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में जुटी है। नदी का पानी इस वक्त खतरनाक स्तर पर बह रहा है और यही वजह है कि बरसात के दिनों में पार जाने की सख्त मनाही रहती है। लेकिन रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करना भी ग्रामीणों की मजबूरी बन जाता है।

About The Author