बजट सत्र का सातवां दिन: 5 मंत्रालयों की वार्षिक रिपोर्ट पेश, BAC की 18वीं रिपोर्ट पर चर्चा

नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे फेज के सातवें दिन गुरुवार को 5 मंत्रालय अपनी सालाना रिपोर्ट पेश करेंगे। इसमें पेट्रोलियम, सड़क परिवहन और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री शामिल है। इसके अलावा चार अन्य मंत्रालयों पर स्थायी समितियां अपनी रिपोर्ट रखेंगी।
इनमें कम्युनिकेशन एंड आईटी, कॉमर्स और कोयला मंत्रालय शामिल है। साथ ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की 18वीं रिपोर्ट पर सहमति के लिए लोकसभा में प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं, जल शक्ति और कृषि मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा और वोटिंग होगी।
बीते दिन गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा, ‘मोदी सरकार में आतंकवादी घटनाओं में 71 प्रतिशत की कमी आई है और आतंकवादी अब या तो जेल जाएंगे या जहन्नुम जाएंगे।’
वहीं, कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया कि सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।