रायपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई: फर्जी सिम जारी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 20 फरवरी 2025 – रायपुर रेंज साइबर सेल ने करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर फर्जी सिम जारी कर साइबर ठगों को उपलब्ध कराने का आरोप है। इनमें से 11 ने एयरटेल और 1 ने रिलायंस की सिम जारी की थी।

कैसे करते थे फर्जी सिम का इस्तेमाल?

आरोपी आधार कार्ड का खुद वेरिफिकेशन कर डुप्लीकेट सिम चालू करते थे और इन्हें साइबर ठगों को बेचते थे। इन सिमों का इस्तेमाल ठगी के कॉल करने और धोखाधड़ी करने में किया जाता था।

चौथे चरण की कार्रवाई

रायपुर साइबर पुलिस ने इससे पहले 68 म्यूल बैंक खाताधारकों, 4 बैंक अधिकारियों और 13 बैंक खाता संचालकों को गिरफ्तार किया था। अब फर्जी सिम जारी करने वालों पर कार्रवाई की गई है।

साइबर अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी

रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा, “साइबर ठगी में शामिल हर व्यक्ति पर कार्रवाई हो रही है। हमने पाया कि फर्जी सिम का इस्तेमाल UAE, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में किया गया। आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

About The Author