Android फोन की स्टोरेज ऐसे करें फ्री, फिर चलेगा रॉकेट जैसी स्पीड!

Android

Android

नई दिल्ली। अगर आपका Android फोन स्लो हो गया है और स्टोरेज की कमी की वजह से नए ऐप्स या अपडेट्स डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं! कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन की फालतू फाइलें हटा सकते हैं और उसे फिर से फास्ट बना सकते हैं।

1. बेकार ऐप्स को हटाएं – जो इस्तेमाल नहीं, वो फोन में क्यों?

फोन में कई ऐसे ऐप्स पड़े होते हैं, जो महीनों से ओपन तक नहीं किए गए। ये सिर्फ जगह घेरते हैं और फोन को स्लो कर देते हैं।
ऐसे हटाएं:
Settings > Apps > See All Apps पर जाएं और जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे, उन्हें तुरंत डिलीट करें।

2. कैशे और डेटा करें क्लियर – फोन में नई जान फूंकें!

आपके ऐप्स इस्तेमाल के दौरान ढेर सारे कैश फाइल्स जमा कर लेते हैं, जो बेवजह स्टोरेज खपत करते हैं।
ऐसे हटाएं:
Settings > Storage > Apps में जाकर किसी भी ऐप को चुनें और Clear Cache पर टैप करें।
अगर ज्यादा स्पेस चाहिए तो Clear Data ऑप्शन चुनें, लेकिन ध्यान रहे कि इससे ऐप का सारा डेटा रीसेट हो जाएगा।

3. बड़ी फाइल्स और डुप्लीकेट डेटा को करें सफाया

फोन में कई पुरानी या डुप्लीकेट फाइल्स बेकार में जगह घेरती हैं।
ऐसे हटाएं:
File Manager में जाकर बड़ी फाइल्स और डुप्लीकेट डेटा को खोजें और डिलीट कर दें।

4. WhatsApp और सोशल मीडिया डेटा करें क्लियर

व्हाट्सएप पर आए वीडियोज, GIFs और स्टिकर्स फोन की स्टोरेज भर देते हैं।
ऐसे हटाएं:
WhatsApp > Settings > Storage & Data > Manage Storage में जाकर अनवांटेड फाइल्स को डिलीट करें।

5. क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल

Google Photos, Google Drive या OneDrive का इस्तेमाल कर फोटोज और डॉक्यूमेंट्स क्लाउड पर सेव करें और फोन का स्टोरेज बचाएं।

About The Author